Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

‘अगर हम उसकी जान के बदले पैसे लेंगे…’, कोलकाता रेप-मर्डर केस में मृतका के पिता का दर्द – kolkata rape murder case deceased girl father emotional statement says if we take money exchange her life ntc

Email :33

कोलकाता रेप-मर्डर मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. बुधवार रात संबंधित अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. वहीं, अब मृतका के पिता ने कहा कि अगर हम उसकी जान के बदले पैसे लेंगे तो वह बहुत दुखी होगी. अगर मुझे इंसाफ मिलेगा, तो उसे जरूर लेकर आऊंगा. इसके अलावा, मृतका के पिता ने गुरुवार शाम को कहा कि सीबीआई के अधिकारी आज आए और हमारे बयान समेत सभी सबूत ले गए.

उन्होंने आगे कहा, “हम इस घटना को लेकर पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रहे विरोध और आंदोलन के पक्ष में सौ फीसदी हैं. सभी प्रदर्शनकारियों को हमारा प्यार, हम सभी को अपना बेटा-बेटी मानते हैं.”

मृतका छात्र के पिता ने आगे कहा कि रात के वक्त अस्पताल पर हुए हमले के पीछे सुबूतों को गलत साबित करने की कोई कोशिश नहीं की गई है. यह प्रशासन का मामला है, प्रशासन इसे समझेगा. इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है. यह न्यायिक मामला है. सीबीआई ने आश्वासन दिया है कि पकड़े जाने पर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी. यह जल्द से जल्द किया जाएगा.

अस्पताल के अंदर जमकर हुई थी तोड़फोड़

हॉस्पिटल के अंदर मचे उपद्रव के बाद अस्पताल के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो आधी रात को हुई घटना की पूरी कहानी बयां कर रही है. हॉस्पिटल के बाहर देर रात प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शामिल कुछ अज्ञात लोग अचानक से अंदर घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. गुस्साए प्रदर्शनकारी अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड, मेडिकल उपकरणों, जो भी सामने आया उसे बर्बाद करते चले गए. अस्पताल के उस हिस्से में भी तोड़फोड़ की गई, जहां लेडी डॉक्टर के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था. अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ भी मारपीट की.

यह भी पढ़ें: पुलिस जांच, TMC नेताओं की चुप्पी… सवालों के घेरे में ममता सरकार, क्या बंगाल की राजनीति में टर्निंग पॉइंट साबित होगा कोलकाता रेप केस?

‘काबू नहीं की जा सकी उग्र भीड़…’

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा, ‘अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी, जिसके कारण वहां उग्र भीड़ को काबू नहीं किया जा सका. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में पुलिस ने पूरी ताकत के साथ काम किया लेकिन लगातार फैलाई जा रही अफवाहों की वजह से हालात बेकाबू हो गये.’

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर पर आधी रात हुए बवाल के बाद 9 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज के जरिए हुई पहचान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post