Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

कन्नौज रेप: पीड़िता की बुआ फरार, नौकरी का झांसा देकर ले गई थी नवाब सिंह के पास – UP News Kannauj case victim aunt absconded before testimony lclm

Email :23

कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक के बाद एक नये मोड़ आ रहे हैं. पहले आरोपी पर सपा से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था. फिर समाजवादी पार्टी ने उसे बीजेपी नेताओं का नजदीकी बताया. इसके बाद मेडिकल टेस्ट में पीड़िता से रेप की पुष्टि हो गई और उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान में रेप की बात भी कही थी.

अब इस पूरे मामले में संदिग्ध पीड़िता की जिस बुआ पर आरोप लगा था कि वो उसे लेकर नवाब सिंह के पास गई थी. गवाही से पहले बुआ फरार हो गई है. उसकी खोज में पुलिस की टीम यूपी से बाहर संभावित ठिकाने पर छापा मारने निकली है. एसपी के अनुसार मंगलवार को ही बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई थी. पुलिस ने पीड़िता की बुआ के खिलाफ भी केस दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है. 

गवाही से पहले फरार हुई बुआ
पुलिस के अनुसार पीड़िता को उसकी बुआ आरोपी के पास नौकरी दिलवाने के नाम पर ले गई थी. आरोपी की जमानत अर्जी पर पॉक्सो न्यायाधीश अलका यादव की अदालत में आज सुनवाई होनी थी. उससे पहले बुआ फरार हो गई. पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पीड़िता ने बुआ को मदद के लिए बुलाया था, लेकिन वह उसे ही समझाने लगी और नवाब सिंह से बातचीत में लग गई थी. 

यह भी पढ़ें: कन्नौज: बच्ची से रेप की पुष्टि, नवाब सिंह के खिलाफ बढ़ेंगी धाराएं, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास ले जाने वाली बुआ पर भी कसेगा शिकंजा

पीड़िता की बुआ ने दावा किया था कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है. वह अपनी भतीजी के साथ नवाब सिंह की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके कॉलेज गई थी. पीड़िता ने बहकावे में आकर आरोप लगाया है. अब जब रेप की पुष्टि हो गई, और बुआ को गवाही देने जाना था, तो वह फरार हो गई. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post