Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

कुर्सियां, पेशेंट बेड और मशीनें… जिस सेमिनार हॉल में मिली थी लेडी डॉक्टर की लाश, सामने आई उसकी तस्वीर – Seminar hall of RG Kar Medical College where the female doctor was murdered in Kolkata ntc

Email :41

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के जिस सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव मिला था, उसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. उस हॉल में लकड़ी और प्लास्टिक की कुर्सियों के साथ-साथ पेशेंट बेड नजर आ रहा है. तस्वीरें देखने पर ऐसा लग रहा है, जैसे अस्पताल में मौजूद बिना इस्तेमाल का सामान भी यहां रखा जाता था. हॉल में अलग-अलग तरह की कई मशीनें भी रखी हुई हैं.

बता दें कि इस सेमीनार हॉल में ही महिला रेजिडेंट डॉक्टर की लाश मिली थी. जानकारी के मुताबिक लेडी डॉक्टर ने अपने चार कलीग्स के साथ इस हॉल में ही डिनर किया था. डिनर के बाद महिला डॉक्टर के कलीग वहां से चले गए, जबकि महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने वहीं रुकने का फैसला किया था. इस सेमिनार हॉल में आरोपी ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से उसका मर्डर कर दिया था.

यौन उत्पीड़न के बाद की थी हत्या

दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर का शव मिला था. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा था. इस रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई. बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने 2 बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.

अश्लील फिल्में देखने का आदी था संजय

इस मामले में पुलिस आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था और ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार. वह कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था. बताया जा रहा है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया और गया. 

अस्पताल में क्या करता था आरोपी

दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो संजय रॉय उनकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन वह अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में शराब पीने के लिए आया और इसने शराब पीने के बाद अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post