Clinically Bharat

Uncategorized

कोलकाता कांड के आरोपी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, CBI को कोर्ट से मिली इजाजत – Kolkata Rape Murder Case CBI Need Approval For Polygraph Test Of Accused Sanjay Roy NTC

Email :68

कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की सीबीआई को इजाजत मिल गई है. जांच एजेंसी ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इससे पहले एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करा चुकी है. अब पॉलीग्राफी टेस्ट से पता चल सकेगा कि आखिरी आरोपी कितनी झूठ और कितनी सच बोल रहा है.

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि संदीप घोष के बयान में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं. पीड़िता के परिवार द्वारा दिए गए बयान और आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष के बयान अलग हैं. सीबीआई ने संदीप घोष से दोबारा पूछताछ करने के बाद उसके कई बयान दर्ज किए हैं.

यह भी पढ़ें: न्याय की आस में आंखें हैं नम, पर आवाज़ में है दम… कोलकाता कांड पर देशभर में प्रोटेस्ट की 20 तस्वीरें

कुछ गड़बड़ी पाई गई तो फिर होगी जांच

एजेंसी सूत्रों की मानें तो सभी बयानों को दर्ज करने के लिए सीबीआई की टीम सोदपुर में पीड़िता के घर गई थी. पूरी पूछताछ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है. अगले मामले में संदीप घोष का बयान दर्ज किया जाएगा और पीड़िता के परिवार के बयान के आधार पर जिरह की जाएगी. साथ ही, जो भी जानकारी अभी तक नहीं जुटाई जा सकी है या उसमें कुठ गड़बड़ी की आशंका है, उसकी दोबारा से जांच की जाएगी.

पॉलीग्राफ टेस्ट, को आमतौर पर लाई डिटेक्टर टेस्ट के रूप भी कहा जाता है. इस जांच में आरोपी के हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, रेसपिरेशन, स्किन कंडक्टिविटी को परखा जाता है, और यह पता लगाया जाता है कि आरोपी किसी मामले पर कितना सच और कितनी झूठ बोल रहा है.

क्या है पूरा मामला?

यह दुखद घटना 9 अगस्त की है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप और फिर हत्या कर दी गई. पीड़िता का शव अस्पताल के सेमीनार हॉल में अगली सुबह पाया गया था. पोस्ट मॉर्टेम रिपोर्ट से पता चला कि पीड़िता के शरीर पर 14 गंभीर चोट के निशान थे. पीड़िता की मौत को लेकर रिपोर्ट में सामने आया कि उसका गला घोंटा गया था.

यह भी पढ़ें: ‘खुद के खिलाफ प्रदर्शन का नाटक क्यों?’ कोलकाता कांड को लेकर BJP का ममता बनर्जी पर वार

कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को शव मिलने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. कथित तौर पर उसे उस इमारत में प्रवेश करते देखा गया जहां घटना हुई थी. इस मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टर कम्युनिटी के बीच विरोध की लहर है. देशभर में वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से एक ऑर्डिनेंस लाने की मांग कर रहे हैं, जिसके तहत उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post