Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

दुश्मन देशों पर नजर रखने के लिए ब्रिटेन ने लॉन्च किया पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट – Britains First earth imaging military Spy Satellite Tyche to Keep Watch Over Nation’s Enemies

Email :18

ब्रिटेन ने अपना पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग Elon Musk की स्पेस कंपनी SpaceX के फॉल्कन-9 रॉकेट से कैलिफोर्निया के वांडेंनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से की गई. इस सैटेलाइट का नाम है ताइची (Tyche). रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह सैटेलाइट मिलिट्री को मदद तो करेगा ही, साथ ही साथ प्राकृतिक आपदाओं और वैश्विक जलवायु परिवर्तन की भी सटीक जानकारी देगा. 

यह भी पढ़ें: 3000 साल पुराने मगरमच्छ ने क्या खाया था, सीटी स्कैन से हुआ खुलासा

UK Spy Satellite, Military Satellite

इस सैटेलाइट का आकर एक वॉशिंग मशीन के बराबर है. इसे ब्रिटेन की कंपनी सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SSTL) ने बनाया है. लेकिन इसका सारा काम और संचालन अब रक्षा मंत्रालय देखेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ब्रिटेन ने स्पेस आधारित इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस के लिए अपना मिलिट्री सैटेलाइट छोड़ा है. 

150 किलोग्राम का यह सैटेलाइट करीब 5 साल तक काम करेगा. इस दौरान यह यूके की सभी तरह की सेनाओं की मदद करेगा. डिफेंस प्रोक्योरमेंट एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर मारिया ईगल ने कहा कि ताइची से हमें जरूरी इंटेलिजेंस मिलेगी. साथ ही मिलिट्री ऑपरेशंस करने में आसानी होगी. इस समय जैसा माहौल चल रहा है, उसमें यह जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: इजरायल के लिए US नेवी ने उतारे 34 जंगी जहाज, मिडिल ईस्ट में नौसेना का 30% हिस्सा

ताइची से ब्रिटेन की इस भावना का भी प्रदर्शन होता है कि हम विज्ञान और तकनीक के लिए कितने एक्टिव हैं. इसकी वजह से पूरे यूके में कई तरह की संभावनाएं खुलेंगी. ताइची की वजह से रक्षा मंत्रालय में अकेले 100 हाई-स्किल्ड जॉब शुरू हुई हैं. यूके स्पेस कमांडर मेजर जनरल पॉल टेडमैन ने कहा कि यह ब्रिटेन के लिए गजब का दिन है. हमने अब अंतरिक्ष में अपना जासूस बिठा दिया है. ये हमारे देश की सुरक्षा करेगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post