साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मोहनलाल की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर की तबीयत को लेकर अस्पताल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की गई है. मोहनलाल के बारे में जानते ही उनके फैन्स टेंशन में आ गए हैं.
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल अस्पताल में एडमिट
मोहनलाल मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं. अब उनकी हेल्थ को लेकर परेशान करने वाली खबर पता चली है. तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है. उन्हें कुछ दवाईयां दी गई हैं. इसके अलावा एक्टर को पांच दिनों तक सार्वजनिक जगहों पर जाने की मनाही है.
ऑफिशियल मेडिकल स्टेटमेंट के मुताबिक, एक्टर को वायरल इंफेक्शन हुआ है. उन्हें मायलगिया (मसल्स पैन) की शिकायत थी. इस वजह से उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मोहनलाल की हेल्थ को लेकर ये बयान उद्योग ट्रैकर श्रीधर पिल्लई द्वारा शेयर किया गया है. डॉक्टर्स द्वारा पांच दिन तक उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है. एक्टर को भीड़भाड़ वाली जगह से भी दूर रहना है. मोहनलाल के बारे में जानने के बाद उनके चाहने वाले जल्द ही उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
रिलीज होनी हैं ये फिल्म
मोहनलाल इस साल 2019 में आई लूसिफर के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं. ये फिल्म मार्च 2025 में रिलीज होगी. फिल्म में शक्ति कपूर और टोविनो थॉमस जैसे स्टार्स भी हैं. इसके अलावा मोहनलाल की फिल्म बैरोज भी इस साल रिलीज होनी है. जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म 3 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.