कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार की रात करीब 12 बजे भीड़ ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के सामने कई लेफ्ट संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने संगठनों का इंडा और बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे थे. सभी की मांग यही थी कि पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए. प्रदर्शनकारी युवा ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगा रहे थे. महिलाएं मोमबत्ती लेकर आगे बढ़ रही थीं.
लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के अंदर जाने का रास्ता बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया था. लेफ्ट संगठनों के कार्यकर्ता बैरिकेड्स के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें मेडिकल क़ॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल नहीं थे. जबकि स्टूडेंट्स लगाकर हाथ जोड़कर पार्टियों के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से दूरी बनाए रखने की मांग कर रहे थे. वहीं, राजनीतिक पार्टियों के लोग ये कोशिश कर रहे थे कि किसी भी तरह कॉलेज में प्रवेश कर सकें.
बता दें कि लेफ्ट संगठनों ने आह्वान किया था कि रात 12 बजे एकत्र होकर प्रदर्शन किया जाए. इसी क्रम में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. तभी बैरिकेड्स तोड़ दिए गए. जो पुलिसकर्मी बैरिकेड्स के पास खड़े थे, वो अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल के अंदर चले गए थे. गुस्साई भीड़ ने प्रोटेस्ट साइट को तोड़ दिया. यहां मेडिकल क़ॉलेज के अंदर शिविर लगा हुआ था जिसमें स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे थे. उस जगह को भी भीड़ ने निशाना बनाया.
यहां देखें तोड़फोड़ का Video…