राजस्थान में उदयपुर के स्कूल में हुई चाकूबाजी के बाद माहौल गर्म है. शहर में आगजनी शुरू हो गई. इस बीच एक्सक्लूसिव बातचीत में उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में जख्मी बच्चे की किडनी में कुछ दिक्कत है. इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से एक्सपर्ट डॉक्टरों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में एहतियाती तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है और धारा 163 लागू किया गया है.
उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है, जो आगजनी में शामिल थे. आज कुछ लोग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे. दरअसल, यहां दसवीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट पर उसी स्कूल के अन्य स्टूडेंट ने चाकू से वार किया था. इस हादसे के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेजों में अगले आदेश तक छुट्टी, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू… चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में बिगड़ा माहौल
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
उदयपुर रूरल से बीजेपी विधायक फूल सिंह मीना का कहना है कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों को रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमने वापस कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा ही उबाल शहर में देखा है.
उदयपुर रूरल के विधायक फूल सिंह मीना ने कहा कि घटना दुखद है. हादसे ने दंगे का रूप ले लिया. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसने गुनाह किया है उसपर सरकार कार्रवाई करेगी. उन्होंने हादसे की तुलना कन्हैयालाल मर्डर केस से की है, जहां एक टेलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में स्कूली छात्रों में चाकूबाजी के बाद हिंसा, जमकर की गई पथराव-आगजनी, देखें
क्या है पूरा मामला?
स्कूल में हुई चाकूबाजी के बाद उदयपुर में स्कूल-कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. सरकारी और निजी सभी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. चाकूबाजी का मामला सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. यहां आपसी लड़ाई के बाद एक स्टूडेंट ने अन्य पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में माना जा रहा है कि बच्चे की किडनी के पास चाकू लगा है. बच्चे की हालत नाजुक है.