Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

क्या आपने देखी है उड़ने वाली मछली… ये है वो Flying Fish जिसके नाम पर बनी है मिसाइल – Flying Fish Speed Demons of the Sea

Email :32

समंदर और नदियों में अक्सर आपने तैरने या गोता लगाती हुई मछलियों को देखा होगा. कई बार कुछ मछलियां पानी के ऊपर उछल कर निकलती है. लेकिन पानी की सतह पर उड़ने वाली मछली भी है. यह कई सौ मीटर तक पानी के ऊपर बहुत तेज स्पीड में उड़ती है. ज्यादातर मछलियां 650 फीट तक उड़ती हैं. 

इसके अलावा फ्लाइंग फिश का सबसे ज्यादा दूर तक उड़ने का रिकॉर्ड 1300 फीट का है. यह मछली 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पानी के ऊपर उड़ती है. इसका असली नाम होता है एक्सोसोटिडे (Exocoetide) है. यह मरीन रे-फिन्ड फिश के परिवार की मछली होती है. 

यह भी पढ़ें: Blue Supermoon: आज 14% बड़ा, 30% अधिक चमकीला और नीला दिखेगा चांद… जानिए खासियत

इस मछली की दुनिया भर में करीब 64 प्रजातियां मौजूद हैं. ये पक्षियों की तरह नहीं उड़ सकती, लेकिन ये पानी की सतह पर ग्लाइड करती हैं. ये एक छलांग लगाने के बाद अपनी फिन के सहारे लंबी दूरी तक तेजी से पानी की सतह के ऊपर हवा में तैरती है. यह ऐसा तब करती है जब उसे लगता है कि उसका शिकार हो सकता है. 

टूना, स्वॉर्डफिश…मार्लिन जैसी मछलियां भी उड़ती है समंदर के ऊपर

समंदर की सतह के ऊपर हवा में गोता लगाने वाली मछलियों की प्रजाति में स्वॉर्डफिश, मैकेरेल, टूना और मार्लिन होती है. लेकिन इनका हवा में उड़ना भी इनके लिए भी खतरनाक है. क्योंकि इनके ऊपर फिर शिकारी पक्षियों का हमला होता है. आपको अगर इस मछली को देखना हो तो दुनिया की बेस्ट जगह है बारबाडोस. 

यह भी पढ़ें: दुश्मन देशों पर नजर रखने के लिए ब्रिटेन ने लॉन्च किया पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट

Flying Fish, What is Flying Fish?

बारबाडोस को कहते हैं द लैंड ऑफ द फ्लाइंग फिश, ढेर है यहां ये मछलियां

बारबाडोस को ‘द लैंड ऑफ द फ्लाइंग फिश’ कहा जाता है. यही मछली बारबाडोस का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह भी है. एक्सोसेट एंटी-शिप मिसाइल का नाम भी इसी मछली के नाम पर रखा गया है. क्योंकि उस मिसाइल में भी समंदर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ान भरने की यानी सी-स्किमिंग करने की क्षमता है. ऐसी ही ताकत ब्रह्मोस मिसाइल में है. 

यह भी पढ़ें: 3000 साल पुराने मगरमच्छ ने क्या खाया था, सीटी स्कैन से हुआ खुलासा

Flying Fish, What is Flying Fish?

70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा में 20 फीट ऊपर उड़ सकती है

मई 2008 में जापानी टेलिविजन क्रू ने फ्लाइंग फिश को जापान याकूशिमा आइलैंड के पास देखा था. तब उस मछली ने 45 सेकेंड तक पानी के ऊपर उड़ान भरी थी. इसने 42 सेकेंड का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. यह समंदर के ऊपर अधिकतम 20 फीट यानी 6 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है. अधिकतम 100 से 400 फीट तक उड़ती है. उड़ते समय इसकी गति अधिकतम 70 किलोमीटर प्रतिघंटा रहती है.  

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post