Clinically Bharat

Women

Diwali 2024; Dhanteras Online Shopping Tips (Do’s And Don’ts) | जरूरत की खबर- इस धनतेरस बाजार की भीड़भाड़ से बचें: करें ऑनलाइन स्मार्ट शॉपिंग, सोना खरीदने में 5 बातों का रखें ख्याल

Email :106

40 मिनट पहलेलेखक: संदीप सिंह

  • कॉपी लिंक

पूरे देश में 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन कुबेर महाराज, भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। आज के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इसलिए लोग सोने-चांदी की ज्वेलरी, बर्तन के साथ अन्य घरेलू सामानों की खूब खरीदारी करते हैं।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, पिछले साल भारतीयों ने धनतेरस के दिन सोने और चांदी की खरीदारी पर लगभग 30,000 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

आपके घर से बाजार 200 मीटर दूर हो या 20 किलोमीटर दूर, आज के दिन बाजारों में इतनी भीड़ होगी कि कदम रखने की जगह नहीं मिलेगी। घर से बाजार तक पहुंचने में ट्रैफिक में घंटों बर्बाद हो सकते हैं। अगर आपके शहर की आबादी 15 लाख है तो मानकर चलिए कि करीब 50% आबादी आज कुछ-न-कुछ खरीदारी करने बाजार में निकली ही होगी।

चूंकि आज के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है तो भीड़भाड़ से बचने के लिए क्यों न घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग कर ली जाए। इससे समय के साथ-साथ एनर्जी की भी बचत होगी।

इसलिए जरूरत की खबर में आज बात करेंगे कि धनतेरस के दिन स्मार्ट ऑनलाइन खरीदारी कैसे करें। साथ ही जानेंगे कि-

  • खरीदारी से पहले किस तरह की प्लानिंग होनी चाहिए?
  • ऑनलाइन सोना खरीदने से पहले क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं?

सवाल- धनतेरस पर स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कर सकते हैं?

जवाब- धनतेरस के दिन से ही दिवाली के त्योहार की शुरूआत हो जाती है।

लोग त्योहार की खरीदारी के लिए बाजारों का रूख करते हैं। ऐसे में हर कोई बाजार की भीड़भाड़ और ट्रैफिक से बचना चाहता है। धनतेरस के आसपास ज्यादातर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी फेस्टिवल सेल लेकर आती हैं।

लोग सेल के दौरान सस्ते सामान के लालच में बिना प्लानिंग के खरीदारी कर बैठते हैं, जिससे त्योहार का पूरा बजट बिगड़ जाता है। जबकि थोड़ी प्लानिंग और कुछ सावधानियां आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं। इससे आप न सिर्फ पैसों की बचत कर सकते हैं, बल्कि सेल के दौरान ज्यादा-से-ज्यादा खरीदारी भी कर सकते हैं।

नीचे दिए ग्राफिक में देखिए कि इस धनतेरस पर स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कर सकते हैं।

सवाल- धनतेरस के अवसर पर लोग किन चीजों की खरीदारी ज्यादा करते हैं?

जवाब- ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से संपत्ति में तेरह गुना की वृद्धि होती है। यही वजह है कि लोग सोने-चांदी से लेकर झाड़ू तक अपनी हैसियत के मुताबिक कुछ-न-कुछ जरूर खरीदते हैं।

सवाल- क्या सोने की ज्वेलरी ऑनलाइन खरीदना सेफ है?

जवाब- हां बिल्कुल, ऑनलाइन सोने की ज्वेलरी खरीदना उतना ही सेफ है, जितना किसी ज्वेलर की दुकान से खरीदना है। धनतेरस के मौके पर बाजारों में भीड़ होती है। ऐसे में आप घर से ही अपने सोफे या बिस्तर पर आराम करते हुए ऑनलाइन सोने की ज्वेलरी ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन सोने की ज्वेलरी खरीदते समय ज्यादा सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि सोना एक महंगी धातु है। जरा सी लापरवाही आपको मिनटों में हजारों-लाखों का चूना लगा सकती है।

सवाल- ऑनलाइन सोना खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब- पुराने जमाने में पारिवारिक जौहरी या किसी ज्वेलर की दुकान पर जाकर सोना-चांदी की खरीदारी की जाती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। इस डिजिटल युग में सोने की ऑनलाइन खरीदारी करने का भी विकल्प है।

ऑनलाइन सोना खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके समय की बचत होती है। इसके लिए आपको त्योहार के समय किसी ज्वेलर की दुकान पर जाने या ट्रैफिक से जूझने की जरूरत नहीं है। हालांकि ऑनलाइन गोल्ड ज्वेलरी खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।

नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए।

सवाल- ऑनलाइन पेमेंट करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?

जवाब- आज ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारे जीवन में आसानी से अपनी जगह बना ली है। घरेलू सामान से लेकर सोना-चांदी तक हर चीज की ऑनलाइन बिक्री व खरीदारी की जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग न सिर्फ त्योहार पर बाजार की भीड़भाड़ से बचाती है, बल्कि घर बैठकर आराम से अपना पसंदीदा सामान चुनने की आजादी भी देती है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सतर्कता भी जरूरी है। नीचे ग्राफिक में देखें कुछ सावधानियां–

आज डिजिटल दुनिया में स्कैम्स की बाढ़ सी आ गई है। हम पहले भी कई बार अलग-अलग तरीकों से यह बता चुके हैं कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय किस तरह के फ्रॉड हो सकते हैं। इनसे बचने के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। जैसेकि-

  • किसी के साथ अपनी फाइनेंशियल डिटेल शेयर न करें।
  • किसी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें।
  • वेरिफाइड UPI पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करें।
  • पेमेंट से पहले अमाउंट और रिसिप्ट डिटेल्स चेक करें।
  • पेमेंट के दौरान पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल न करें।
  • नकली URL या वेबसाइट से सावधान रहें।

………………

जरूरत की ये खबर भी पढ़िए

1. जरूरत की खबर- दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए सावधान: अविश्वसनीय ऑफर्स के लालच में न फंसें

​​​​

ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आसान है, उतना ही रिस्की भी हो सकता है। त्योहारों के समय वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग के लिंक मिल जाएंगे, जो भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का दावा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post