Clinically Bharat

We Can Cover You

Women

UP Bijnor Electric Water Heating Rod Death Case Explained | जरूरत की खबर- इमर्शन रॉड से महिला की मौत: इस्तेमाल के दौरान न करें ये 12 गलतियां, खरीदने से पहले देखें ये 5 चीजें

Email :32

16 मिनट पहलेलेखक: संदीप सिंह

  • कॉपी लिंक

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। महिला घर पर पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड लगा रही थी। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सर्दियों में इमर्शन रॉड यानी वाटर हीटिंग रॉड का इस्तेमाल बढ़ जाता है। यह गीजर की तुलना में बेहद सस्ती होती है। यही वजह है कि बहुत से लोग ठंड के दिनों में पानी गर्म करने के लिए इसका खूब इस्तेमाल करते हैं।

इमर्शन रॉड मैन्युअली काम करती हैं। इनमें ऑटो-कट का विकल्प नहीं होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल के दौरान बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि इमर्शन रॉड से पानी गर्म करने के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। साथ ही जानेंगे कि-

  • इमर्शन रॉड कब खतरनाक हो सकती है?
  • रॉड खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

एक्सपर्ट: शशिकांत उपाध्याय, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, अहमदाबाद

सवाल- इमर्शन रॉड क्या है?

जवाब- इमर्शन रॉड एक हीटिंग इक्विपमेंट है। इसका इस्तेमाल पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है। इमर्शन रॉड में नाइक्रोम का तार होता है। यह तार क्वॉयल की तरह यानी घुमावदार होता है। इसके ऊपरी हिस्से पर प्लास्टिक का इंसुलेशन होता है। जबकि क्वॉयल के दोनों सिरों को तांबे की नली से जोड़ा जाता है। यही हिस्सा पानी में डुबोया जाता है।

सवाल- इमर्शन रॉड रिस्की क्यों होती है?

जवाब- इमर्शन रॉड मैन्युअल मोड में काम करती है, इसलिए इसमें करंट लगने का खतरा अधिक रहता है। वहीं लंबे समय तक बिजली सप्लाई होने पर यह ओवरहीट होकर फट सकती है। इसके अलावा गलत इलेक्ट्रिक स्विच में इमर्शन रॉड का प्लग लगाना भी खतरनाक है। इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

सवाल- इमर्शन रॉड खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब- आजकल बाजार में कई लोकल मेड इमर्शन रॉड मिलती हैं। इस तरह की इमर्शन रॉड में खराब क्वालिटी की इलेक्ट्रिक वायरिंग होती है। साथ ही इनमें सुरक्षा के तय मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है। इनकी कीमत भी कम होती है, जिससे अधिकांश लोग इन्हें खरीद लेते हैं।

लेकिन यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं होती हैं। इनका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए अगर आप सर्दी के इस मौसम में इमर्शन रॉड खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें।

नीचे दिए ग्राफिक में इसे देखिए-

आइए ऊपर दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

ISI मार्क देखकर ही खरीदें

अगर नई इमर्शन रॉड खरीद रहे हैं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा प्रमाणित ISI मार्क जरूर देखें। ISI मार्क अच्छी क्वालिटी की गारंटी होता है। ISI प्रमाणित रॉड के जल्दी खराब होने की आशंका कम रहती है।

पावर रेटिंग चेक करें

इमर्शन रॉड खरीदने से पहले उसकी पावर रेटिंग देखनी चाहिए। पावर रेटिंग यह निर्धारित करती है कि रॉड कितनी जल्दी पानी गर्म कर सकती है। पावर को वॉट में मापा जाता है। जितने ज्यादा वॉट की रॉड होगी, वह उतनी जल्दी पानी गर्म करेगी।

रॉड की बिल्ड क्वालिटी देखें

इमर्शन रॉड की बिल्ड क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। उसकी स्टील की छड़ें मजबूत और टिकाऊ होनी चाहिए। वहीं अगर रॉड का कवर यानी इंसुलेशन प्लास्टिक का है तो वह मजबूत होना चाहिए।

ब्रांड और कस्टमर रिव्यू देखें

हमेशा विश्वसनीय कंपनी की इमर्शन रॉड ही खरीदें। खरीदने से पहले उसके कस्टमर रिव्यू जरूर चेक करें। इससे आप बेहतर क्वालिटी की इमर्शन रॉड खरीद पाएंगे, जो लंबे समय तक चलेगी।

कीमत और वारंटी चेक करें

खरीदने से पहले अलग-अलग कंपनियों की इमर्शन रॉड की कीमत की तुलना करें। उस पर कितने महीने की वारंटी या गारंटी है, यह जरूर चेक करें। इससे किसी तरह की खराबी आने पर आसानी से उसे बदला जा सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि इमर्शन रॉड खरीदते समय कीमत से ज्यादा उसकी क्वालिटी को प्राथमिकता देें।

सवाल- इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

जवाब- इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बेहद आसान होता है। यह 10 से 15 मिनट में एक बाल्टी पानी को गर्म कर सकती है। हालांकि इसका इस्तेमाल जितना आसान है, यह उतनी ही खतरनाक भी है। कई बार जरा सी लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए।

सवाल- पानी गर्म करने के लिए गीजर या इमर्शन रॉड में क्या ज्यादा बेहतर है?

जवाब- गीजर और इमर्शन रॉड दोनों के अपने-अपने फायदे हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरत क्या है। नीचे दिए इन पॉइंट्स से इसे समझिए-

बिजली की बचत के लिए गीजर बेस्ट

गीजर में ऑटोमैटिक शटऑफ जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जो पानी के ओवरहीट होने पर गीजर को ऑटोमैटिक बंद कर देते हैं। जबकि इमर्शन रॉड में इस तरह की कोई सुविधा नहीं होती है। इसमें जितनी देर प्लग ऑन रहेगा, पानी गर्म होता रहेगा। इससे बिजली की खपत ज्यादा हो सकती है।

इमर्शन रॉड की कीमत बेहद कम

इमर्शन रॉड की कीमत गीजर की तुलना में बेहद कम होती है। जहां एक नॉर्मल इमर्शन रॉड की कीमत 200 रूपए से शुरू होती है। वहीं एक विश्वसनीय कंपनी के गीजर की शुरूआती कीमत 3000 रूपए है। इसलिए अगर परिवार छोटा है और ज्यादा गर्म पानी करने की जरूरत नहीं पड़ती है तो इमर्शन रॉड बेस्ट है।

इमर्शन रॉड पूरी तरह से पोर्टेबल

इमर्शन रॉड पोर्टेबल होती है, जिसे घर में कहीं भी लगाया जा सकता है। वहीं गीजर के साथ ऐसा नहीं है। गीजर को घर में किसी एक जगह ही इंस्टॉल कर सकते हैं।

सेफ्टी के लिए गीजर बेस्ट

गीजर को इमर्शन रॉड की तुलना में ज्यादा सेफ माना जाता है क्योंकि गीजर की वायरिंग अंदर होती है। बटन ऑन करते ही पानी गर्म होने लगता है। इसलिए इसमें करंट लगने का खतरा नहीं रहता है। वहीं इमर्शन रॉड में अक्सर करंट लगने का डर रहता है।

…………………. जरूरत की ये खबर भी पढ़िए जरूरत की खबर- सर्दियों से पहले गीजर का मेंटेनेंस जरूरी:गीजर इंस्टॉलेशन में बरतें 8 सावधानियां

गीजर से पानी बेहद कम समय में गर्म हो जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post