1 घंटे पहलेलेखक: शैली आचार्य
- कॉपी लिंक
दिवाली का त्योहार साल का वो खास समय होता है, जब पूरा परिवार एक साथ मिलकर जश्न मनाता है। यह एक ऐसा अवसर है, जब एक-दूसरे के साथ रिश्तों को मजबूत किया जा सकता है, टूटे हुए रिश्तों को फिर से जोड़ा जा सकता है या फिर कोई नया रिश्ता बनाया जा सकता है।
सरल शब्दों में कहें तो दिवाली उस पर्व की तरह है, जो लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है।
पहले के समय में दिवाली पर मोहल्ले और कॉलोनियों के सभी लोग एकजुट होकर त्योहार मनाते थे। एक-दूसरे के घर जाकर मिठाइयां-उपहार बांटना, उनके साथ रंगोली बनाना, पटाखे जलाना और उन्हें घर पर खाने पर बुलाना। यही सब चीजें तो त्योहार को खास बनाती थीं।
लेकिन आज ये सारी खुशियां फ्लैट वाली दिवाली में सिमटकर रह गई हैं। जहां लोग अपनी ही बिल्डिंग में रह रहे पड़ोसियों को नहीं जानते हैं या फिर पड़ोस में रहने वाले लोग भी आपस में बातचीत करने में हिचक महसूस करते हैं।
तो क्यों न इस दिवाली के मौके का फायदा उठाया जाए और अपने पड़ोसियों के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत की जाए।
तो आज रिलेशनशिप में बात करेंगे कि इस दिवाली कैसे आप अपने पड़ोसियों के साथ अपने रिश्ते बेहतर कर सकते हैं। साथ ही जानेंगे-
- पड़ोसियों को दिवाली पर दें कौन से तोहफे
- पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते होने के फायदे
पड़ोसियों के साथ बॉन्डिंग बनाने के तरीके
समय के साथ जब हम आगे बढ़ते हैं तो बहुत कुछ पीछे छूट जाता है। यही अब त्योहारों के साथ भी हो रहा है। अब एक-दूसरे के घर जाकर मिलने की परम्परा की जगह सोशल मीडिया पर त्योहारों की बधाई देने का चलन हो गया है।
जहां पहले हम एक-दूसरे के घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देते थे, आज बस एक मैसेज से ही उसकी खानापूर्ति कर देते हैं। एक ही मैसेज हम कई लोगों को फॉरवर्ड भी कर देते हैं। इसमें न तो कोई खास इमोशन झलकता है और न ही वो अपनापन महसूस होता है, जो एक-दूसरे से मिलकर महसूस होता है।
अगर आप इस दिवाली अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा बॉन्ड बनाना चाहते हैं तो क्यों न उन्हें घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी जाएं।
इससे न केवल उन्हें खुशी होगी, साथ ही आप उनके साथ एक अच्छा, सुंदर रिश्ता भी कायम कर पाएंगे। साथ ही वे आपके सुख-दुख के साथी भी बन सकते हैं।
नीचे ग्राफिक में कुछ तरीके दिए हैं, जिससे आप अपने पड़ोसियों के साथ दिवाली पर अच्छा बॉन्ड डेवलप कर सकते हैं।
पड़ोसियों को दिवाली पर दें कौन-सा तोहफा
दिवाली अपने करीबियों के लिए उपहार के जरिए आभार और खुशी जाहिर करने का त्योहार भी है। दिवाली के दिन सभी अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों को मिठाइयां और गिफ्ट्स देते हैं, जैसेकि चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स का हैम्पर, डेकोरेटिव दीए, फूलों का गुलदस्ता वगैरह। तो क्यों न इस दिवाली आप अपने पड़ोसियों को कुछ खास गिफ्ट दें।
इसके लिए नीचे दिए ग्राफिक में कुछ आइडियाज देख सकते हैं।
पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के फायदे
पड़ोसियों के साथ रिश्ते अच्छे होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर पड़ोसी ही वह पहला व्यक्ति होता है, जो सबसे पहले मदद के लिए आगे आता है।
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में रिलेशनशिप एक्सपर्ट प्रोफेसर पामेला क्वाल्टर कहती हैं कि अगर आप अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखते हैं तो यह आपके अकेलेपन को दूर कर सकता है और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है।
प्रोफेसर क्वाल्टर और उनकी टीम ने इस पर एक स्टडी भी की। इसके तहत लोगों को एक महीने के लिए, हफ्ते में एक बार अपने पड़ोसी के लिए कोई मदद या कोई काम करना था। साथ ही अगर सड़क चलते उनसे मुलाकात हो जाए तो बातचीत भी करनी थी। नतीजे बताते हैं कि इससे दोनों पक्षों में अकेलेपन की भावना कम हुई और रिश्ते बेहतर बने।
नीचे दिए पॉइंटर्स में जानें कि पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं-
- पड़ोसियों के साथ रिश्ते अच्छे होने से आपको जरूरत पड़ने पर सहयोग मिलता है।
- उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने से किसी भी प्रकार का तनाव नहीं होता। वे आपके अच्छे-बुरे का भी ख्याल रखते हैं।
- दुख की घड़ी में पड़ोसी आपके लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
- किसी इमरजेंसी की घड़ी में जब आपके अपने या रिश्तेदार न आ पाएं तो आप पड़ोसियों की मदद ले सकते हैं। यदि आप बीमार हैं या किसी अन्य समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके पड़ोसी मदद कर सकते हैं।
- वे आपके लिए खाना बना सकते हैं, आपके बच्चों की देखभाल कर सकते हैं। अच्छे पड़ोसी आपके बच्चों के लिए भी सुरक्षित वातावरण दे सकते हैं।
- पड़ोसी आपको अकेला महसूस नहीं होने देते हैं। वे आपके लिए एक सोशल नेटवर्क बनाकर रखते हैं और आपके अच्छे दोस्त भी बन सकते हैं।
- यदि आपके पड़ोसी आपके लिए सहानुभूति की भावना रखते हैं तो वे आपके घर पर नजर रख सकते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में आपको बता सकते हैं।
……………………….
दिवाली स्पेशल ये खबर भी पढ़िए
दिवाली परिवार और दोस्तों के लिए उपहार के जरिए अपना आभार और खुशी जाहिर करने का भी त्योहार है। अगर आप अपने करीबियों के लिए कुछ खास और ट्रेंडी दिवाली गिफ्ट के बारे में सोच रहे हैं तो इस रिलेशनशिप कॉलम में हम आपके लिए लेकर आए हैं , यूनीक दिवाली गिफ्ट आइडियाज। पूरी खबर पढ़िए…