47 मिनट पहलेलेखक: मनीषा पांडेय
- कॉपी लिंक
आज दिवाली है। वह त्योहार, जिसका बच्चे, बड़े, बूढ़े सब पूरे साल इंतजार करते हैं। हवा में थोड़ी ठंडक है और चारों ओर दिवाली की रंगत दिख रही है। आसपास के घरों में दिवाली की लाइटें लग गई हैं और सड़कें भी खूबसूरत रौशनियों वाली झालरों से जगमग हैं। चारों ओर खुशी और उत्सव का माहौल है।
रोशनी के इस त्योहार में लोग खुशियां मनाने के लिए पटाखे भी खूब जलाते हैं। यूं तो हम सभी जानते हैं कि पटाखों से वायु प्रदूषण होता है और वह हमारे फेफड़ों के लिए भी काफी नुकसानदायक है। सुप्रीम कोर्ट भी इसे लेकर कई बार चेतावनी दे चुका है और दिशा-निर्देश भी जारी कर चुका है। लेकिन फिर भी पटाखे जलाने में कोई कमी नहीं आती।
हम भले पटाखे जलाएं, लेकिन उसे लेकर लापरवाह बिल्कुल नहीं होना चाहिए। पटाखे फोड़ते हुए खासतौर पर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
इसलिए आज जरूरत की खबर में हम बात करेंगे, पटाखों से जुड़ी सेफ्टी और सावधानी की।
सवाल– पटाखे सेहत के लिए क्यों खतरनाक हैं?
जवाब– पटाखों में पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर, चारकोल, बेरियम नाइट्रेट, स्ट्रोंटियम नाइट्रेट और कॉपर कंपाउंड्स जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल होता है।
पटाखों से कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें भी निकलती हैं। इनसे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
सवाल– क्या दिवाली पर पटाखों के कारण आग लगने की घटनाओं में इजाफा होता है?
जवाब– यह सबसे चिंताजनक बात है कि पटाखों के कारण हर दिवाली आग लगने की घटनाओं में कई गुना इजाफा हो जाता है।
पिछले साल 2023 में अकेले दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखों से 208 जगहों पर आग लगी थी। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने काफी साल पहले इस पर एक डेटा सर्वे किया था। सर्वे का मकसद यह जानना था कि सामान्य दिनों के मुकाबले दिवाली के आसपास अस्पताल के इमरजेंसी बर्न वॉर्ड में जाने वालों की संख्या में कितना इजाफा होता है।
सर्वे में पता चला कि वर्ष 2002 से 2010 के बीच दिवाली के दौरान 3 दिनों में 1,373 मरीज इमरजेंसी बर्न केयर में आए। यह संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले बहुत ज्यादा थी।
सवाल– पटाखे फोड़ते हुए कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
जवाब– पटाखे फोड़ते हुए अपने सुरक्षा के साथ-साथ आसपास के लोगों, घरों और सामानों की सुरक्षा का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। अकसर ऐसा होता है कि किसी ने पटाखा फोड़ा और वो दूर किसी के घर में जाकर गिरा और वहां आग लग गई। या सड़क चलता कोई राहगीर उसकी चपेट में आ गया।
नीचे ग्राफिक में लिखे बिंदुओं को बहुत ध्यान से पढ़ें और पटाखे फोड़ते हुए इन सारी बातों को लेकर हमेशा सजग रहें।
सवाल– पटाखे फोड़ते हुए लोग अकसर कैसी गलतियां करते हैं, जिन्हें लेकर सावधान रहने की जरूरत है?
जवाब– सिर्फ पटाखे फोड़ने ही नहीं, उन्हें खरीदने, स्टोर करने और घर में सुरक्षित जगह पर रखने से जुड़ी कई सारी चीजें हैं, जिनके प्रति अकसर हम लापरवाह हो जाते हैं। नीचे ग्राफिक में देखें कि इनसे जुड़ी कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
सवाल– अगर पटाखे छुड़ाने के दौरान जल जाएं तो तत्काल क्या कदम उठाना चाहिए?
जवाब– अगर चोट ज्यादा नहीं लगी है तो तुरंत घर पर ही फर्स्ट एड देना होता है। जाहिर है कि अगर घाव ज्यादा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना जरूरी है। इसलिए सबसे बुनियादी बात ये है कि दिवाली के दिन जलने से जुड़ा फर्स्ट एड का सामान घर में तैयार होना चाहिए। साथ ही एंबुलेंस और डॉक्टर का नंबर भी फोन के इमरजेंसी कॉलिंग नंबर में सेव होना चाहिए। बाकी डिटेल नीचे ग्राफिक में देखिए–
जरूरत की ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- दिवाली पर बच्चों की सेफ्टी जरूरी: बरतें 10 सावधानियां, बच्चों को सिखाएं ‘डेंजर’ पहचानना
बच्चों में त्योहारों को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह और जोश देखने को मिलता है। वे खूब मौज-मस्ती करते हैं। दिवाली के समय उन्हें मिठाइयों के साथ-साथ पटाखे फोड़ने का मौका भी मिलता है। हालांकि कई बार बच्चे नासमझी में पटाखों से हाथ जला लेते हैं। पूरी खबर पढ़िए…