Clinically Bharat

We Can Cover You

Women

Geyser Installation Guidelines; Maintenance (Safety) Tips | जरूरत की खबर- सर्दियों से पहले गीजर का मेंटेनेंस जरूरी: गीजर इंस्टॉलेशन में बरतें 8 सावधानियां, ये 8 संकेत दिखें तो कराएं सर्विसिंग

Email :5

17 मिनट पहलेलेखक: संदीप सिंह

  • कॉपी लिंक

ठंड का मौसम धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है। ऐसे में मौसम में हो रहे परिवर्तन के साथ हमारी लाइफस्टाइल में भी बदलाव होता है। जब पारा 6 डिग्री से कम हो तो ठंडे पानी से नहाना किसी चुनौती से कम नहीं होता।

लोग ठंड से बचने के लिए गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। आज के दौर में पानी गर्म करने के लिए गीजर जैसे आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का खूब इस्तेमाल होता है। गीजर से पानी बेहद कम समय में गर्म हो जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि गीजर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ख्याल रखें? साथ ही जानेंगे कि-

  • गीजर काे कैसे इंस्टॉल कराना चाहिए?
  • कितने दिनों बाद गीजर की सर्विस कराना जरूरी है?

एक्सपर्ट: शशिकांत उपाध्याय, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर (अहमदाबाद)

सवाल- घर में गीजर लगवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब- किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की तरह गीजर को भी देखभाल की जरूरत होती है। आमतौर पर लोग बाथरूम में गीजर इंस्टॉल कराते हैं। हालांकि अगर बाथरूम में गीजर ठीक से इंस्टॉल नहीं किया गया है तो यह खतरनाक भी हो सकता है।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि गीजर इंस्टॉल कराते समय किस तरह की सावधानियां बरतना जरूरी है।

आइए ग्राफिक में दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

प्लास्टिक पाइप की जगह मेटल पाइप का इस्तेमाल करें

गीजर के इनलेट और आउटलेट पाइप प्लास्टिक की बजाय मेटल के होने चाहिए। मेटल पाइप मजबूत और टिकाऊ होते हैं, जो गीजर के हाई टेम्परेचर और प्रेशर को सहन कर सकते हैं।

दीवार और गीजर के बीच जगह रखें

दीवार और गीजर के बीच कुछ सेंटीमीटर का गैप रखना जरूरी है। इससे

मेंटेनेंस में आसानी होती है। किसी भी तरह की समस्या होने पर गीजर के पार्ट आसानी से बदले जा सकते हैं। इसके अलावा शॉर्ट सर्किट होने पर दीवार में करंट नहीं आता है।

6 फीट की हाइट का रखें ध्यान

गीजर को फर्श से कम-से-कम 6 फीट यानी 1.8 मीटर की ऊंचाई पर लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ गर्म पानी की सप्लाई अच्छी होती है, बल्कि करंट का खतरा भी नहीं रहता है।

MCB से कनेक्शन कराना जरूरी

MCB यानी मिनिएचर सर्किट ब्रेकर एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस है, जो गीजर को इलेक्ट्रिक ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट से बचाता है। यह स्विच की तरह काम करता है। जब करंट एक निश्चित सीमा से ज्यादा होता है तो MCB ट्रिप कर जाता है। इससे आग लगने की संभावना कम होती है। इसलिए इंस्टॉलेशन के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आपके गीजर कनेक्शन को MCB से जोड़ा गया है या नहीं।

सवाल- गीजर का इस्तेमाल करते समय किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?

जवाब- गीजर एक ऐसी चीज है, जो एक ही समय में हाई टेम्परेचर, पानी और बिजली के संपर्क में रहती है। इसलिए इसके इस्तेमाल के दौरान बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। जरा सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि गीजर के इस्तेमाल के दौरान किस तरह की सावधानी बरतना जरूरी है।

इन टिप्स को अपनाकर न केवल आप गीजर की लाइफ बढ़ा सकते हैं बल्कि बिजली के बिल की बचत भी कर सकते हैं।

सवाल- घर पर लगवाने के लिए कौन सा गीजर बेहतर है?

जवाब- गीजर का चुनाव आपकी जरूरत, बजट और जगह जैसी कई चीजों पर निर्भर करता है। आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक गीजर, गैस गीजर, सोलर गीजर या टैंक वॉटर गीजर जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनकी कीमत 5 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक है। आप अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी तरह का गीजर चुन सकते हैं। हालांकि खरीदने से पहले हमेशा ISI मार्क और रेटिंग का ध्यान जरूर रखें।

सवाल- गीजर की सर्विसिंग कब करवानी चाहिए?

जवाब- सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। इसलिए सर्दियों का सीजन शुरू होने से पहले एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए। दरअसल, लंबे समय तक गीजर का इस्तेमाल न होने के कारण गीजर के अंदरूनी हिस्सों में जंग लग सकती है। सर्विसिंग से किसी भी तरह की समस्या का समय रहते पता चल जाएगा, जिससे किसी दुर्घटना के खतरे से बचा जा सकता है।

आपके गीजर को सर्विस की जरूरत है या नहीं, नीचे ग्राफिक में दिए इन संकेतों से पहचान सकते हैं।

सवाल- गीजर को किस टेम्परेचर पर सेट रखना चाहिए?

जवाब- नहाने के लिए पानी का टेम्परेचर 40 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए। हालांकि कुछ लोग गीजर का टेम्परेचर इससे कहीं अधिक सेट कर देते हैं। ऐसे में शॉवर चालू करते ही पानी बहुत गर्म आता है। इसके बाद उसमें ठंडा पानी मिलाते हैं। ताकि पानी का टेम्परेचर सामान्य हो सके। इससे न केवल बिजली की बर्बादी होती है बल्कि गीजर के इनर सिस्टम पर भी लोड पड़ता है। ………………………

जरूरत की ये खबरें भी पढ़िए जरूरत की खबर- सर्दियों में बंद रहेगा एसी:बंद करने से पहले जरूर करें ये 8 काम, एक्सपर्ट से जानिए किन बातों का ख्याल रखना जरूरी

सर्दियों के दिनों में एसी कई महीनों के लिए बंद रहता है। ऐसे में कई बार उसमें खराबी भी आ जाती है। इसे फिर से रिपेयर कराने में अच्छा–खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। हालांकि अगर समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं तो अगले सीजन में आपका एसी ज्यों-का-त्यों काम करेगा और बिना किसी परेशानी के आप उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post