Clinically Bharat

We Can Cover You

Women

Healthy Relationship Signs; Balance Between Freedom & Responsibility | रिलेशनशिप- बंधनों से आजादी और आजादी का बंधन: कितना जरूरी रिश्तों में स्वतंत्रता और निर्भरता का सही संतुलन, आजादी के साथ जिम्मेदारी भी

Email :115

6 दिन पहलेलेखक: मृत्युंजय

  • कॉपी लिंक

आज स्वतंत्रता दिवस है। आज ही के दिन हमने अंग्रेजों की गुलामी से आजादी पाई थी। आजादी सबसे कीमती शय है। मनुष्य होने की बुनियादी शर्त है। इसका महत्व वही जानता है, जिसने आजादी के लिए कीमत चुकाई है।

देश की आजादी, समाज की आजादी, विचारों की आजादी, सोचने और निर्णय लेने की आजादी की तरह एक आजादी और भी है, जो बहुत महत्वपूर्ण है। वो है रिश्तों में आजादी।

लेकिन रिश्ते में आजादी की अवधारणा थोड़ी जटिल है क्योंकि यह आजादी और बंधन का एक सुंदर संतुलन है। बंधनों से आजाद होने और आजादी से बंध सकने के बीच एक जगह है, जहां समता और स्वतंत्रता की बुनियाद पर रिश्तों की नींव रखी जाती है।

जवान होते बच्चे अक्सर अपने मां-बाप से ज्यादा आजादी देने की मांग करते हैं। ऑफिस में बॉस के सामने जूनियर्स फ्रीडम तो रोमांटिक रिश्ते में पार्टनर्स स्पेस की मांग करते हैं। कुछ वैवाहिक रिश्तों में पार्टनर्स एक-दूसरे पर आजादी न देने के आरोप भी लगाते हैं।

आज रिलेशनशिप कॉलम में रिश्ते में आजादी के महत्व और इसकी जरूरत को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि रिश्ते में आजादी और निर्भरता का सही संतुलन कैसे बनाया जा सकता है।

आखिर रिश्ते में स्वतंत्रता इतनी जरूरी क्यों है

मैरिज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिश्ते में आजादी बहुत जरूरी है क्योंकि यह दोनों पार्टनर्स को अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करने की अनुमति देती है। आजादी से रिश्ते में भरोसा और समझ बढ़ती है और दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ सहज महसूस कर पाते हैं।

रिश्ते में अगर सभी पक्षों को जरूरी आजादी मिले तो इससे रिश्ता और पर्सनल वेलबीइंग को ये फायदे हो सकते हैं-

  • रिलेशनशिप सटिस्फेक्शन- आजादी से रिश्ते में संतुष्टि बढ़ती है क्योंकि दोनों पक्ष अपने विचारों और भावनाओं को खुलकर जाहिर कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में उनके मन में कोई गिला-शिकवा नहीं रहता।
  • पार्टनर्स की पर्सनल ग्रोथ- रिश्ते में अगर जरूरी आजादी मिले तो पार्टनर खुद के ऊपर बेहतर ढंग से ध्यान दे पाते हैं। आजादी से व्यक्ति अपने सपनों और लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित होता है।
  • आपसी भरोसा- आजादी से रिश्ते में भरोसा भी बढ़ता है। एक बार जब दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे की आजादी का सम्मान करने लगें तो फिर उनके मन में एक-दूसरे के लिए शक-शुबहा भी नहीं रह जाता।

पार्टनर को असल रूप में देखना चाहते हैं तो उसे आजादी दीजिए

कहते हैं कि किसी शख्स का असल स्वभाव जानना हो तो उसके हाथों में सत्ता की डोर थमा दीजिए। इसी तरह बच्चा हो या रोमांटिक पार्टनर या फिर ऑफिस का जूनियर, अगर उसे उसके असली रुप और पूरी क्षमता में देखना चाहते हैं तो रिश्ते में उसे आजादी देनी पड़ेगी।

उदाहरण के लिए अगर बच्चे पर जरूरत से ज्यादा बंदिशें लगाएं तो संभव है कि वह अपने किसी छिपे हुए हुनर को कभी जाहिर ही न कर पाए। इसी तरह दफ्तर में जूनियर शानदार आइडिया को मन में ही दबाकर रख लेगा क्योंकि वह अपनी बात जाहिर कर पाने के लिए सही आजाद महसूस नहीं कर पाता।

इसलिए जरूरी है कि हर तरह के रिश्ते में सभी पक्षों को जरूरी स्वतंत्रता दी जाए ताकि वह अपने असल रूप में, पूरी क्षमता से प्यार या काम कर पाए और जिम्मेदारियों को निभा पाए।

रिश्ते में आजादी की एक सीमा है, रिश्ते से न हों आजाद

रिश्ते में आजादी की उम्मीद रखते हुए इस बाद का ख्याल रखना जरूरी है कि रिश्ते की बुनियाद ही आपसी समझौते से पड़ती है। ऐसे में अगर दोनों पक्ष अपनी-अपनी आजादी पर 100% अड़े रहें तो रिश्ते का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।

इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि रिश्ते में आजादी किसी भी स्थिति में इतनी स्वछंद न हो कि वह रिश्ते से हमें आजाद होने के लिए प्रेरित करे।

उदाहरण के लिए अगर कोई टीनएज लड़का देर से घर आने की आजादी चाहता है तो ऐसे में उसे अपने पेरेंट्स से बात करनी चाहिए। उन्हें अपनी जरूरतों के बारे में बताना चाहिए। साथ ही उन्हें इस बात का भरोसा दिलाना चाहिए कि थोड़ी देर बाहर रहने से कोई खतरा नहीं।

लेकिन अगर इस आजादी को निगेटिव रूप में लिया जाए तो बच्चा अपने पेरेंट्स की हर अच्छी-बुरी बात को मानने से इनकार कर अपनी आजादी की दुहाई देगा। लेकिन इस स्थिति में वह बच्चा रिश्ते में आजाद नहीं हो रहा होता बल्कि वह रिश्ते से ही आजाद हो रहा होता है। वह रिश्ते को तोड़ रहा होता है।

इसी तरह दफ्तर में स्वच्छंद आजादी की मांग मैनेजर और एम्पलॉई को अलग-अलग रास्ते पर ले जा सकती हैं। इससे उनकी टीम अप्रोच खत्म हो सकती है।

रिश्ते की डोर को मजबूत रखते हुए हासिल करें आजादी

रिश्ते में आजादी के महत्व और इसके साथ ही पॉजिटिव निर्भरता की जरूरत को समझने के बाद सवाल यह उठता है कि ऐसी आजादी कैसे हासिल करें कि रिश्ते की डोर भी मजबूत रहे और अपना पर्सनल स्पेस भी सिमटता हुआ नजर न आए।

गॉटमैन इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार रिश्ते में आजादी हासिल करने के लिए ये उपाय मददगार साबित हो सकते हैं-

  • कुछ समय अकेले बिताने में संकोच न करें। मी-टाइम को इंजॉय करें।
  • अपने पर्सनल स्पेस को महत्व देना शुरू करें।
  • अपनी पसंद-नापसंद खुलकर जाहिर करें। हॉबी फॉलो करने में हिचकें नहीं।
  • अपनी पर्सनैलिटी को बनाए रखिए। किसी और को खुश करने के लिए खुद को बदलने की सोच छोड़ दीजिए। अगर बदलाव की मांग अपने भीतर से आए तो बात और है।
  • रिश्ते से इतर अपने दोस्तों से संपर्क बढ़ाएं। सोशल लाइफ इंजॉय करने की कोशिश करें। किसी एक रिश्ते के पीछे बाकी सभी रिश्ते-नातों को तोड़ने की सोच से किनारा करें।
  • अपनी जरूरतों को लेकर मुखर रहें।
  • सपने देखना और उसके बारे में पार्टनर से बात करना जारी रखें।
  • अपनी सेहत और लाइफस्टाइल को महत्व दें। पार्टनर को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post