कहते हैं, इंसान भगवान से मांगना बाद में सीखता है, लेकिन सबसे पहले अपनी मां से मांगता है. मां एक औलाद के लिए कितनी बड़ी ताकत होती है, इसका अहसास उम्र के साथ भी कम नहीं होता. उम्र बढ़ने के बाद भी लोगों को लगता है कि सिर्फ मां ही है जो उसकी हर ख्वाहिशें पूरी कर सकती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक बेटे की जिद के आगे मां को हार माननी पड़ी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे की जिद को पूरा करते हुए उसे आईफोन दिलाने के लिए शॉप पर लाई है.
क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो
वीडियो में एक लड़का दिख रहा है, जो अपनी मां के साथ आईफोन स्टोर पर आया है. लड़के ने हाथ में 500, 100 और 200 के नोटों की गड्डियां पकड़ रखी हैं. लड़के की मां कहती है, ‘मैं मंदिर के बाहर फूल बेचती हूं. मेरा बेटा तीन दिन से आईफोन की जिद पर अड़ा हुआ है.और उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया. आखिरकार, मां ने उसे आईफोन के पैसे दे दिए.
वीडियो के आखिर में वह अपने बेटे से कह रही है कि वह कमा कर उतने पैसे वापस करे. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग इमोशनल हो रहे हैं, तो कुछ लड़के को ही कोस रहे हैं कि वह एक आईफोन के लिए अपनी मां को परेशान क्यों कर रहा है. ये वीडियो को X के हैंडल @Incognito_qfs पर शेयर किया गया है, जिसको लाखों लोग देख चुके हैं.
देखें वीडियो
बेटे के लिए मां ने कैसे जुटाए पैसे!
सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि एक फूल बेचने वाली मां ने अपने बेटे के लिए आईफोन के पैसे कैसे जुटाए होंगे. वीडियो में दिख रहा है कि बेटा पैसे की गड्डियां अपने हाथ में लेकर आया है, तो जाहिर है, ये पैसे मां की जमा-पूंजी होंगे, जो संभवतः किसी फिक्स-डिपोजिट से निकाले गए हैं.
इस वीडियो को देखकर कुछ लोग इमोशनल भी हो रहे हैं. वे अपने बचपन को याद कर रहे हैं, जब वे मां से किसी भी चीज की जिद पकड़ लेते थे. बड़े होने के बाद, उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है और उन्हें अहसास होता है मां की कुर्बानियों और प्यार का.