Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

Paris Olympics Controversies: विनेश फोगाट से लेकर इमान खलीफा तक… पेरिस ओलंपिक में हुए ये 5 बड़े विवाद – paris olympics 2024 five big controversy from vinesh phogal medal case to imane khelif gender row team india tspo

Email :14

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में आयोजित हुए. पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई को हुई और इसका समापन 11 अगस्त को हुआ. पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा. भारत ने इन ओलंपिक गेम्स में पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत 6 पदकों के साथ मेडल टैली में 71वीं पोजीशन पर रहा.

संयुक्त राज्य अमेरिका 126 पदकों (40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 कांस्य) के साथ सबसे सफल देश रहा. वहीं चीन इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा. उसके बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड्स, ग्रेट ब्रिटेन, साउथ कोरिया और अन्य टीमें रहीं. वैसे पेरिस ओलंपिक में कुछ बड़े विवाद भी हुए, जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं इस बारे में….

विनेश को कर दिया गया डिस्क्वालिफाई

पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे बड़ा विवाद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को लेकर हुआ. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स 50 किलो फ्रीस्टाइल के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. ऐसे में उनसे मेडल छिन गया.

विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी. इसका मतलब ये हुआ कि विनेश को  मेडल नहीं मिला. इस मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी. मगर इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया. CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी.

cas

इस एथलीट से छीन लिया गया ब्रॉन्ज

अमेरिका की जिम्नास्ट जॉर्डन चाइल्स (Jordan Chiles) से ब्रॉन्ज मेडल छीन लिया गया. जबकि जिम्नास्टिक के फ्लोर इवेंट में रोमानिया की एना बारबोसु ने हारकर भी ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. बता दें कि इवेंट में जॉर्डन तीसरे और एना चौथे नंबर पर रही थीं. मैच में हार के बाद एना बारबोसु और उनकी टीम ने CAS में केस किया था. उन्होंने कहा था कि जॉर्डन चाइल्स को गलत तरीके से पॉइंट्स दिए गए हैं, जिस वजह से वो तीसरे नंबर पर रही थीं. 

इस मामले में CAS में लंबी सुनवाई हुई और उन्होंने एना को सही पाया. CAS ने जॉर्डन चाइल्स के स्कोर को भी काट लिया. फैसले के बाद जॉर्डन चाइल्स का स्कोर 13.666 कर दिया गया. इसके साथ ही वो पांचवें नंबर पर पहुंच गईं. जबकि एना बारबोसु तीसरे नंबर पर आ गईं. इस तरह कोर्ट के फैसले के बाद एना को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. 

Romanian gymnast Ana Maria Barbosu poses with her Olympic bronze medal she was given on August 16, 2024 in Bucharest, Romania, after a gymnast from...

अल्जीरियाई खिलाड़ी का जेंडर विवाद

अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफा इस ओलंपिक गेम्स के दौरान सुर्खियों में रहीं. खलीफा ने चीन की यांग लियू को हराकर अल्जीरिया के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया. ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी अल्जीरिया बॉक्सर ने ओलंपिक में गोल्ड हासिल जीता. हालांकि जीत से ज्यादा इमान खलीफा जेंडर विवाद को लेकर सुर्खियों में रहीं. खलीफा पर बायलॉजिकल मेल होने का आरोप लगा था. यह भी दावा किया गया कि उनमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल पुरुषों की तरह है. खलीफा 2023 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा नहीं कर सके थे और बाहर हो गई थीं.

Imane Khelif of Team Algeria celebrates as she wins gold medal after defeating Liu Yang of China in the Boxing Women's 66kg Final match on day...

इमान खलीफा ने राउंड-16 में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी के खिलाफ सिर्फ 46 सेकंड में मुकाबला जीत लिया था. इसका कारण ये रहा कि एंजेला ने नाक में चोट के कारण बीच में ही मैच छोड़ दिया. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वो यह मैच हारी नहीं बल्कि खुद को जीता हुआ मानती हैं, जिसके बाद खूब विवाद हुआ. उधर आलोचनाओं के बावजूद खलीफा डटी रहीं. उन्होंने कहा कि वह एक महिला के रूप में पैदा हुई थीं और हमेशा वूमेन्स कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करती रही हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भी उनका समर्थन किया. खलीफ ने जब गोल्ड जीता तो उन्हें प्रशंसकों और साथी एथलीटों से व्यापक समर्थन मिला, जिन्होंने उनके प्रति घृणास्पद भाषण और ट्रांसफोबिया की निंदा की.

कोकीन विवाद में फंसा ये ऑस्ट्रेलियाई

हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रेग पेरिस ओलंपिक के दौरान कोकीन खरीदने के विवाद में उलझ गए. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम के सदस्य क्रेग को कोकीन खरीदने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्हें 17 वर्षीय संदिग्ध विक्रेता के साथ हिरासत में लिया गया. हालांकि 28 साल के क्रेग को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और कोई औपचारिक आरोप दर्ज नहीं किया गया.

Thomas Craig of Australia controls the ball during the Hockey Men's Quarter-Final match between Netherlands and Australia on Day 9 of the Olympic...

अपनी रिहाई के बाद टॉम क्रेग ने पूरे वाकये के लिए माफी मांगी. क्रेग ने कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति (AOC) ने क्रेग से ओलंपिक एथलीट के विशेषाधिकार छीन लिए और वह समापन समारोह सहित किसी भी अन्य ओलंपिक गतिविधि में भाग नहीं ले सके.

पार्क में जमीन पर सोते दिखा ये चैम्पियन तैराक

इटली के चैम्पियन तैराक थॉमस सेकॉन को पार्क में जमीन पर सोते हुए देखा गया. थॉमन ने ओलंपिक गांव के खराब स्थितियों पर प्रकाश डाला था. सेकॉन ने सार्वजनिक तौर पर इसकी शिकायत भी की थी. सेकॉन ने कहा था कि गर्मी और शोरगुल की वजह से वो सो नहीं पा रहे. सेकॉन ने पेरिस ओलंपिक में 2 पदक जीते. उन्होंने मेन्स 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में स्वर्ण और मेन्स 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कांस्य पदक जीता. सऊदी अरब के एथलीट हुसैन अलीरेजा की ओर से शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी में सेकॉन को पार्क में सोते हुए देखा गया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post