Clinically Bharat

We Can Cover You

Women

Stock market fraud via Social Media Explained\ Cyber ​​Crime | जरूरत की खबर: सोशल मीडिया के जरिए स्टॉक मार्केट स्कैम: दुगुने मुनाफे के लालच में न आएं, ठगी से बचने के लिए बरतें 7 सावधानियां

Email :119

11 घंटे पहलेलेखक: संदीप सिंह

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर एक युवक अमरेंद्र कुमार से 15.49 लाख रुपए ठग लिए।

दरअसल बीते जून के महीने में अमरेंद्र ने फेसबुक पर शेयर बाजार को लेकर एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में निवेश के लिए कोर्स की बात कही गई। जब विज्ञापन में दिए नंबर पर अमरेंद्र ने संपर्क किया तो उससे कोर्स के लिए एक ऐप डाउनलोड कराया गया। इस ऐप के जरिए शेयर बाजार में निवेश कराया गया।

अमरेंद्र ने अपने और अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट से अलग-अलग तारीखों पर कुल 15.49 लाख रुपए का निवेश किया। इस दौरान ऐप में निवेश का पैसा मुनाफे के साथ कई गुना दिखाई दिया। जब अमरेंद्र ने इस रकम को निकालने का प्रयास किया तो उससे 11 लाख रूपए से अधिक की रकम जमा करने के लिए कहा गया। इस तरह अमरेंद्र साइबर क्रिमिनलों के द्वारा स्टॉक मार्केट स्कैम का शिकार बन गया।

स्टॉक मार्केट स्कैम का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ सालों में देश के अन्य राज्यों से भी इस तरह की खबरें खूब सामने आई हैं।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि स्टॉक मार्केट स्कैम क्या है। साथ ही जानेंगे कि-

  • साइबर क्रिमिनल्स इंवेस्टर्स को कैसै ठगी का शिकार बनाते हैं?
  • सोशल मीडिया के नकली विज्ञापनों को कैसे पहचान सकते हैं?
  • स्टॉक मार्केट के फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?

एक्सपर्ट: ईशान सिन्हा, साइबर एक्सपर्ट (नई दिल्ली)

इंडियन साइबर क्राइम काे-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के मुताबिक, इस साल अप्रैल माह तक साइबर क्रिमिनल्स ने 1750 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। इसमें सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट स्कैम के जरिए 1,420 करोड़ और ट्रेडिंग स्कैम के नाम पर 222 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है।

सवाल- स्टॉक मार्केट स्कैम क्या है?

जवाब- पिछले कुछ सालों में स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

इसका बड़ा कारण ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए लोगों तक शेयर मार्केट की जानकारी आसानी से उपलब्ध होना है।

आजकल सोशल मीडिया ऐप्स (वॉट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर कई ऐसे ग्रुप या विज्ञापन देखने को मिल जाएंगे, जो आसानी से शेयर मार्केट से पैसे कमाने का दावा करते हैं। इन विज्ञापनों को देखकर ही अधिकांश लोग इनसे जुड़ जाते हैं। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए फर्जी ऐप्स के जरिए निशाना बनाते हैं।

सवाल- लोगों को स्टॉक मार्केट स्कैम के जाल में कैसे फंसाया जाता है?

जवाब- साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप, टेलीग्राम या फेसबुक ग्रुप में जोड़ने के लिए इनवाइट लिंक भेजते हैं। लिंक के साथ फ्री में इंवेस्टमेंट स्किल सिखाने, जीरो लॉस स्कीम और 100% रिटर्न की गारंटी के फर्जी दावे करते हैं, जिससे लोग आसानी उनके झांसे में आ जाते हैं।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए लोगों को कैसे स्कैम का शिकार बनाया जाता है।

सवाल- स्टॉक मार्केट स्कैम से खुद को कैसे बचा सकते हैं?

जवाब- साइबर एक्सपर्ट ईशान सिन्हा बताते हैं कि अगर कोई आपसे वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम पर ट्रेडिंग या शेयर बाजार सिखाने को लेकर विज्ञापन भेज रहा है तो उसके झांसे में न आएं।

स्कैमर्स द्वारा ऐप में बताए गए निवेश स्टॉक एक्सचेंजों पर कभी नहीं होते हैं। जब आप रिटर्न के नाम पर दिखाई देने वाले पैसे को निकालने जाएंगे तो कुछ नहीं मिलेगा। दरअसल रिटर्न के नाम पर दिखाई दे रहा पैसा सिर्फ वर्चुअल नंबर होता है।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि स्टॉक मार्केट स्कैम से कैसे बच सकते हैं।

आइए ग्राफिक में दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

  • निवेश संबंधी सलाह लेने से पहले हमेशा वेरिफिकेशन के लिए SEBI या RBI के द्वारा जारी लाइसेंस मांगें। अनचाही कॉल, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए आने वाले मैसेज से सावधान रहें।
  • अगर आप किसी वॉट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हो रहे हैं तो उसका एडमिन कौन है, इसकी जांच जरूर करें। अगर यह फाइनेंस से जुड़ा हुआ है तो उनका रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर मांगें। SEBI या संबंधित लाइसेंसिंग प्लेटफॉर्म से इसके सर्टिफिकेशन की जांच करें।
  • स्टॉक मार्केट स्कैम से खुद को बचाने का आसान तरीका यह है कि बिना सबूत के किसी पर भी भरोसा न करें। पैसा निवेश करने से पहले SEBI की वेबसाइट पर जाकर पुष्टि करें। अगर संस्थान रजिस्टर नहीं है तो लेन-देन न करें।
  • किसी नए ऐप या वेबसाइट के जरिए निवेश करने से पहले यह वेरिफाई करें कि यह असली है या नकली। अगर यह स्टॉक निवेश ऐप है तो SEBI लाइसेंस देखें और अगर यह NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है तो RBI लाइसेंस की जांच करें।
  • ऐसे APK ऐप डाउनलोड करने से बचें, जो गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर नहीं हैं।
  • एहतियात के तौर पर अपने पासवर्ड को बार-बार बदलें। साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें। यह एक ऐसा फीचर है, जो आपके सोशल मीडिया अकाउंट की एडिशनल सिक्योरिटी के लिए एक्स्ट्रा लेयर का काम करता है।
  • अपनी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी जैसे लॉगिन ID, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या OTP कभी किसी के साथ शेयर न करें। भले ही कोई किसी प्रतिष्ठित फर्म, कंपनी या बैंक से होने का दावा करता हो।

सवाल- सेबी ने इस स्कैम को लेकर क्या चेतावनी जारी की है?

जवाब- भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक मार्केट स्कैम को लेकर रिटेल निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की है।

सेबी ने कहा है कि स्कैमर्स, जो सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा करते हैं, लोगों को गारंटीड हाई रिटर्न के वादे के साथ लुभाते हैं। इस तरह के निवेश स्टॉक एक्सचेंजों पर कभी भी भरोसा न करें क्योंकि यह लेन-देन केवल ऐप के अंदर ही पेपर ट्रेड के तौर पर होते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post