13 मिनट पहलेलेखक: शिवाकान्त शुक्ल
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने हाल ही में अपने पति डेनियल वेबर के साथ दूसरी बार शादी रचाई। एक खूबसूरत तस्वीर में दोनों अपने तीनों बच्चों निशा, नोआ और अशर के साथ नजर आए। यह तस्वीर दिलों में प्यार और उम्मीद जगाने की तरह है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने कुछ समय पहले ही अपनी 13वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। वे काफी समय से दोबारा शादी करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने अपने बच्चों के बड़े होने का इंतजार किया क्योंकि वे चाहते थे कि उनके बच्चे भी इस समारोह के महत्व को समझें।
इस मौके पर डेनियल ने सनी को नई वेडिंग रिंग देकर सरप्राइज कर दिया। वहीं उनके बच्चों ने भी अपने पेरेंट्स की शादी में जमकर एंजॉय किया।
बीते कुछ वर्षों में हमने कई सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर के साथ दूसरी बार शादी करते देखा है। इनमें गोविंदा-सुनीता आहूजा और गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं। जनरेशन Z की भाषा में इसे वेडिंग रिन्यू करना कहते हैं। आमतौर पर इसमें शादी के वचनों को फिर से दोहराया जाता है और उस पल को दोबारा महसूस किया जाता है।
तो आज रिलेशनशिप कॉलम में हम ‘वेडिंग रिन्यूअल’ के बारे में बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि-
- लोग अपने पार्टनर से दोबारा शादी क्यों करते हैं?
- क्या रिश्ते पर भी इसका कोई प्रभाव पड़ता है?
वेडिंग रिन्यूअल क्या है?
जब शादीशुदा कपल एक-दूसरे के प्रति अपने कमिटमेंट की फिर से पुष्टि करने के लिए दोबारा शादी करते हैं तो इसे वेडिंग रिन्यू करना कहा जाता है। ये मैरिड कपल के लिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और कमिटमेंट का जश्न मनाने का एक सुंदर तरीका है।
हालांकि यह कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है। लीगली तो कपल मैरिड ही हैं। यह सिर्फ पति-पत्नी के लिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को साझा करने व हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा करने का एक प्यारा पल है।
पार्टनर से दोबारा शादी करने से रिश्ते पर भी असर पड़ता है
जब दो लोगों की शादी को कुछ साल हो जाते हैं तो उनके रिश्ते की मधुरता धीरे-धीरे गायब होने लगती है। उनके बीच मिसअंडरस्टैंडिंग, कम्युनिकेशन गैप जैसी कई चुनौतियां आ सकती हैं। ऐसे में दूसरी बार एक-दूसरे के साथ शादी करने की प्लानिंग कपल के रिश्ते को फिर से ताजा कर सकती है। इससे दोनों के रिश्ते पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस बारे में जानने के लिए नीचे ग्राफिक देखें।
लोग अपने लाइफ पार्टनर से दूसरी बार शादी क्यों करते हैं
कुछ कपल अपनी मैरिज एनिवर्सरी को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए पार्टनर के साथ दूसरी बार शादी करते हैं। तो कुछ अपने रिश्ते में चुनौतीपूर्ण समय से उबरने के बाद अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए वेडिंग को रिन्यू करते हैं। इसके अलावा भी कुछ कारण हैं, जिसकी वजह से लोग अपने पार्टनर के साथ दोबारा शादी करना पसंद करते हैं। नीचे पॉइंटर्स में इस बारे में जानें…
एक नई शुरुआत करने के लिए
कुछ लोगों को अपनी शादी के बाद तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसमें पार्टनर का किसी के साथ अफेयर, किसी गंभीर बीमारी से गुजरना या कोई अन्य परिस्थिति हो सकती है। इन मुश्किलों से गुजरने के बाद कुछ कपल अपने रिश्ते को मजबूत बनाने व एक नई शुरुआत करने के लिए फिर से शादी करने का विकल्प चुनते हैं।
शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए
हर कोई अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाना चाहता है। लोग इसके लिए पार्टनर को सरप्राइज देने से लेकर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करने तक तमाम कोशिशें करते हैं। ऐसे में कुछ कपल अपनी 5,10,15 या 20वीं मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर दूसरी बार शादी करके इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाते हैं।
शादी के वचनों को दोहराने के लिए
कुछ लोग अपनी वेडिंग कमिटमेंट को दोहराने व उसे रिन्यू करने के लिए अपने पार्टनर के साथ दोबारा शादी करते हैं। वहीं कुछ इसमें खुद के द्वारा चुने गए नए कमिटमेंट को भी शामिल करते हैं। वे एक–दूसरे से नए वादे करते हैं, नए वचन देते हैं। इससे कपल के बीच की बॉन्डिंग और मजबूत होती है।
बच्चों को भी अपनी शादी में शामिल करने के लिए
कुछ लोग इस समारोह में अपने परिवार और दोस्तों को भी शामिल करते हैं, जैसाकि उन्होंने पहली बार शादी में किया था। वहीं कुछ लोग इसे बेहद सादगी के साथ सिर्फ खास लोगों की मौजूदगी में करना पसंद करते हैं।
इसके अलावा बहुत से लोग इस खुशी में अपने बच्चों को भी शामिल करते हैं। ये बच्चों और कपल दोनों के लिए एक यादगार क्षण होता है।
रिश्ते में ताजगी बनाए रखने के लिए
बहुत से लोग अपनी शादी के कुछ साल बाद रिश्ते में थोड़ा बोरियत महसूस करने लगते हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ दोबारा शादी करने के बाद उनके रिश्ते में फिर से वही ताजगी आ जाती है।
ग्रैंड वेडिंग की इच्छा पूरी करने के लिए
कुछ लोगों के पास अपनी शादी के समय पर्याप्त पैसे या संसाधन नहीं होते। या परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि उन्हें एक छोटे से समारोह में ही संतुष्ट होना पड़ता है। ऐसे में वे अपने पार्टनर के साथ दूसरी बार ग्रैंड वेडिंग करके अपने सपने को पूरा करते हैं।
कठिनाइयों और परेशानियों से उबरने के लिए
कई बार ऐसा होता है कि एक कपल अपने जीवन में कई कठिनाइयों से गुजरने के बाद वास्तव में विजयी और मजबूत महसूस करता है। ऐसे में वे अपनी ताकत का जश्न मनाने के लिए दूसरी बार शादी करने का फैसला करते हैं। यह बस एक-दूसरे के लिए उनके अटूट प्यार का जश्न है।
हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी हैं ये चीजें
हेल्दी रिलेशनशिप में पार्टनर का एक-दूसरे के प्रति समर्पण, प्रेम और विश्वास बहुत जरूरी है। इसके बिना वे एक-दूसरे के प्रति वफादार नहीं हो सकते। इसके अलावा कम्युनिकेशन भी रिलेशनशिप को हेल्दी बनाए रखने में बहुत बड़ा रोल निभाता है। इससे रिश्ता लंबे समय तक चलता है। नीचे ग्राफिक में देखें लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों में कौन सी 10 खास बातें होती हैं।