Clinically Bharat

We Can Cover You

Uncategorized

Vinesh Phogat Update: विनेश फोगाट इस दिन लौटेंगी अपने घर… सिल्वर मेडल के फैसले से पहले नहीं होगी वापसी – Vinesh Phogat homecoming Update after silver medal Case Verdict by CAS paris olympics indian wrestler vinesh news in hindi tspo

Email :24

Vinesh Phogat Update: भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने बताया है कि विनेश अब 17 अगस्त को घर वापसी करेंगी. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.

बता दें कि विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस लगाया है. जिसका फैसला 13 अगस्त को आना था, जिसे अब 16 अगस्त के लिए टाल दिया गया है. जबकि पेरिस ओलंपिक 11 अगस्त को ही खत्म हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट के वो 8 दिन… कभी खुशी-कभी गम में गुजरे दिन-रात, फिर इंतजार बढ़ा

पेरिस के होटल में ठहरी हैं विनेश फोगाट

ऐसे में विनेश ने 12 अगस्त को ही पेरिस में ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया. वो अपने बैग लेकर होटल में चलीं गईं. इस दौरान विनेश के कई फोटोज और वीडियो भी सामने आए. विनेश को भी न्याय मिलने की पूरी उम्मीद थी. उनका प्लान अब CAS के फैसले के बाद भारत लौटने का है.

स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘सभी को नमस्कार. विनेश फोगाट सुबह 10:00 बजे 17 अगस्त को एयरपोर्ट (दिल्ली IGI) पर पहुँच जायेगी!’ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें विनेश के स्वागत की बात कही गई.

गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले किया ड‍िसक्वालिफाई

बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. मगर मेडल मैच से ठीक पहले उन्हें ड‍िसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि ओलंप‍िक गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था.

यह भी पढ़ें: गोल्डन गर्ल की तरह होगा विनेश फोगाट का वेलकम… संन्यास तोड़कर खेलेंगी 2028 ओलंपिक?

इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया, जिस पर 16 अगस्त को फैसला आना है. ऐसे में विनेश फोगाट को अब भी न्याय मिलने की उम्मीद है. यदि फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलेगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post